Jitendra Kumar Singh, साहित्य कला संस्कृति एवं इतिहास के अध्येता, 16 March 2017; Mirzapur (UP)
देवड़ा चौहान वंश विभूषण, जैन पन्थ के दिव्य यात्री, बच्चावत वंश के मुकुटमणि, सम्प्रति मेहता वंशावतंस श्रीमान् प्रताप सिंह जी शस्त्र और शास्त्र दोनों ही विधाओं में पारंगत हैं। Rajputana Chronicles Guns and Glories नामक गौरव ग्रन्थ का प्रणयन करके कमाण्डर श्री प्रताप सिंह जी मेहता ने अपने पुरखों के वीरतापूर्ण आख्यान को समाज के सम्मुख प्रस्तुत करके पितृऋण से उऋण होने का महान कार्य किया है। माननीय मेहता साहब को इस सारस्वत अनुष्ठान के लिए बहुत बहुत बधाई एवं कोटिशः प्रणाम निवेदित है।